New Ad

सेठमऊ काण्ड में प्रशासन अपराधियों के बचाने की कर रही कोशिश: फरीद

0 214

 

सपा प्रतिनिधि मण्डल पहुँचा मृतका के गाँव

बाराबंकी :  भाजपा सरकार में अराजकता का माहौल है। प्रदेश में अपराधिक वारदाते थमने का नाम नही ले रही है। सेठमऊ पिपरी की घटना में प्रशासन की भूमिका सदिंग्घ है। मृतका के परिवार की मदद के बजाये प्रशासन अपराधियों के बचाने की कोशिस की जा रही हैं। उक्त वक्तव्य आज समाजवादी पार्टी के प्रदेश के अवाहन पर एक प्रतिनिधि मण्डल पिपरी गांव में मृतका के परिवार से मिलने के पश्चात नेतृत्व कर रहे पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवई ने व्यक्त किये। फरीद महफूज किदवई ने कहा कि बाराबंकी के सेठमऊ के पिपरी की लड़की के साथ गैंगरेप जघन्य अपराध हुआ शासन व प्रशासन को इस पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए पर प्रशासन मौन है। पीड़ित परिवार की कोई भी मदद सरकार ने नही की। सदस्य विधान परिषद राजेश यादव राजू ने कहा कि भाजपा सरकार के लोग अपराधियों को शरण दे रहे हैं। सरकार के लोगों के सरंक्षण में अपराधी पल रहे है, जो समाज के लिए कैंसर की बीमारी की तरह बढ़ रहे हैं। जब प्रदेश नहीं सभल रहा है, तो मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए

पूर्व मंत्री राकेश वर्मा ने भी इस घटना की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि घटना की जांच निषपक्ष करायी जाये। प्रतिनिधि मण्डल में शामिल सदर विधायक सुरेश यादव ने मृतका के परिवार को 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, घटना में शामिल अन्य अपराधियों को गिरिफतार किया जाये। प्रतिनिधि मण्डल में शामिल रहे। विधायक गौरव रावत, पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, पूर्व विधायक राम मगन रावत आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.