New Ad

प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर अमेठी में सपाईयों किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

0 101

 

अमेठी : गौरीगंज जिला मुख्यालय पर सपाइयों ने सोमवार को जिलाध्यक्ष छोटेलाल यादव के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट रोड पर प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं व किसान समस्याओं को लेकर सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया और केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवाह्न पर सोमवार को सपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष छोटेलाल यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार को पूरी तरह से विफल बताते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। बलिया जिले में एसडीएम, सीओ सहित अन्य आलाधिकारियों की मौजूदगी में बेखौफ बदमाश दुकान के विवाद में युवक की मार कर हत्या कर मौके से भागने में कामयाब रहा। सत्ता के संरक्षण में अपराधी खुलेआम हत्या, लूट, बलात्कार जैसी घटनाओं को अंजाम दे कर कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं। वहीं हाथरस में दलित बेटी के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी नृशंस हत्या के बाद स्थानीय प्रशासन ने शव को जबरन जला दिया

सपा जिलाध्यक्ष छोटेलाल यादव ने कहा कि हाथरस ही नहीं बल्कि बलरामपुर, आजमगढ़, बुलन्दशहर, भदोही, लखनऊ, बाराबंकी, बागपत, मेरठ, फतेहपुर, अलीगढ़, उन्नाव सहित अन्य जगहों पर महिलाओं व बेटियों के साथ हैवानियत की घटनाओं से प्रदेश की बदनामी हुई है। ब्लॉक प्रमुख उमेश सिंह ने कहा सरकार विपक्ष के नेताओं का उत्पीड़न करने पर आमादा है। प्रदेश में पूरी तरह से कानून व्यवस्था फेल हो गई है। उन्होंने कहा कि रायबरेली-अयोध्या फोरलेन सड़क के मुवावजे में किसानों के साथ धांधली की जा रही है। प्रदर्शन में जयसिंह प्रताप यादव, अरशद अहमद, विजय यादव, गुंजन सिंह, मुकेश यादव, सूबेदार यादव, विमलेश सरोज, शैलेन्द्र सिंह राजा, विनोद सिंह, विकास यादव, रसूल बक्स राइन सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.