स्कूल की बाउंड्री में लाखों रुपए का भ्रष्टाचार, अधिकारी कर्मचारी कार्यवाही के नाम पर प्रधान को दे रहे संरक्षण
श्रवण चैहान….
बाराबंकी : वैसे तो ग्राम प्रधान की शिकायत तो ग्राम पंचायत के रहने वाले किया करते हैं लेकिन उन शिकायत पर कितनी ज्यादा कार्यवाही होती है यह तो किसी से भी छुपा नहीं है आपको बताते चलें कि बाराबंकी के विकासखंड हरख की ग्राम पंचायत चकसार में भ्रष्टाचार की शिकायत करने पर जांच के नाम पर मजाक किया गया, गांव के रहने वाले मनोज कुमार ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री से लेकर अन्य संबंधित अधिकारियों से की लेकिन जांच के नाम पर उन्हें कुछ हाथ नहीं लगा। आपको बताते चलें कि चकसार ग्राम पंचायत में मौजूद विद्यालय की बाउंड्री के नाम पर लाखों रुपए निकाल लिया गया लेकिन अधिकारियों ने उस में जांच के नाम पर खानापूर्ति करते हुए झूठी रिपोर्ट लगा दी। शिकायत कर्ता का आरोप है कि उसके पास पूरे सबूत होने के बाद भी अधिकारी कर्मचारी ग्राम प्रधान को संरक्षण दे रहे हैं
तो वही गांव वाले कहते हैं कि ग्राम प्रधान ने उनके साथ सौतेला व्यवहार किया है ग्राम प्रधान अपने मतदाताओं को सरकारी योजनाओं का लाभ दे रहे हैं और हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं ग्रामीण कहते हैं कि चुनाव नजदीक आ गया है जब दरवाजे पर ग्राम प्रधान आएंगे तो उन्हें पुराने वादे याद दिला कर दरवाजे से भगा देंगे। ऐसी ही और तमाम खबरें इसी ग्राम पंचायत की आती रहेंगी फिलहाल ग्राम प्रधान कहते हैं कि यह सब आरोप पूरी तरीके से निराधार हैं।