New Ad

घर की शोभा बढ़ाने में बेटियों का हाथ रहता है: अवधेश

0 188

जगरुकता कार्यक्रम का आयोजन

बाराबंकी :  मिशन शक्ति अभियान विकास खण्ड बनीकोडर के अंतर्गत ग्राम सभा धरौली के सुमेरगंज में शक्ति परी, लैंगिक समानता, लैंगिक हिंसा की रोकथाम, पीड़िता को सामाजिक प्रतिष्ठा दिलाने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें चाइल्ड लाइन जिला उप केंद्र बनीकोडर के टीम लीडर अवधेश कुमार ने बताया लड़का लड़की में फर्क नहीं करना चाहिए क्योंकि लड़कों की अपेक्षा लड़कियां ज्यादा मेहनती होती हैं बेटियां एक नहीं दो दो घरों की जिम्मेदारी उठाती हैं पूरे घर की शोभा बढ़ाने में बेटियों का हाथ रहता है इसलिए बेटियों को घर की लक्ष्मी कहा गया है। उन्होंने कहा बाल लिंगानुपात में गिरावट पक्षपात पूर्ण तरीके से लिंग चयन की परंपरा और बाल विवाह इन सभी से पता चलता है कि लैंगिक भेदभाव और लैंगिक असमानता भारत के लिए एक चुनौती है

हम सबका दायित्व है की महिलाएं एक हिंसा मुक्त परिवेश में सम्मान पूर्वक जीवन जी सकें इसके लिए उनका सहयोग करना चाहिए सरकार के महिलाओं के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने को अपनी प्राथमिकता बनाया है साथ ही उनकी तस्करी घरेलू हिंसा यौन शोषण रोकने के लिए विशेष उपाय किए। बाल विकास परियोजना अधिकारी मुन्नी भारती ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना बाल संरक्षण सेवाएं आदि योजना व टोल फ्री नंबर के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर चाइल्ड लाइन सदस्य राम कैलाश, बंदना, बाल विकास परियोजना अधिकारी मुन्नी भारती व कई आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकत्री व ग्रामीण महिलाएं बच्चे बालिकाएं मौजूद रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.