रायबरेली(बछरावां) : स्थानीय विकास क्षेत्र के अंतर्गत बिशुनपुर गांव में घास फूस की झोपड़ी में गुरुवार की रात आग लग गई। जिसमें पीड़िता अमिता शर्मा का सब- कुछ जलकर राख हो गया। पीड़िता अमिता शर्मा के पास खाने को रोटी नहीं, सर छुपाने को छत नहीं। जब इसकी जानकारी भोजपुरी एक्टर रोशन अली को हुई तो उन्होंने तत्काल उस पीड़ित परिवार से मुलाकात करके उसे खाने पीने का राशन उपलब्ध कराया वही कहा कि हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि हम सब लोग किसी पीड़ित व्यक्ति की मदद करे जिससे उस परिवार को किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाए और उस परिवार को सहायता भी मिल जाये क्योंकि उस परिवार का सब कुछ आग में जलकर राख हो गया है मैं पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूँ और आगे भी खड़ा रहूंगा अगर अल्लाह ने मुझे उस लायक समझा है कि मैं किसी गरीब की मदद कर सकू तो मुझे इस बात की खुसी है कि मैं किसी गरीब के काम आया हु और हमेशा मैं इस परिवार की सहायता करता रहूंगा आपको बता दे कि भोजपुरी एक्टर रोशन अली कई भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके जिसमे से प्रमुख फिल्मे गांधीगिरी, दिल तेरा आशिक़, गर्व से बोलो वंदेमातरम जैसी फिल्मों में काम कर चुके है और गर्व से बोलो वंदेमातरम का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका