New Ad

लखनऊ कलेक्ट्रेट कार्यालय में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन।

0

लखनऊ : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने दिशा निर्देश पर किसानों के हित में कांग्रेस के नेताओ ने जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।धान खरीद,गन्ना भुगतान को लेकर हल्लाबोल, यूपी सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों का धरना लगातार लगातार मिल रही शिकायत की किसान के धान का निर्धारित मूल्य नहीं मिल रहा है बिचौलिय और अधिकारियो की वजह से किसानो का धान का सही मूल्य न मिलने से किसान परेशान है।लखनऊ कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी ने बताया की प्रियंका गाँधी और अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर सभी जिलाधिकारीयो के माध्यम से उत्तर प्रदेश की राज्यपाल को किसानो की समस्या को लेकर ज्ञापन भेंजें

धान खरीद एमएसपी के आधार पर हो वही सरकार पर आरोप लगते हुए कहा की माल ,मलिहाबाद,काकोरी ,में धान तौलने का काटा नहीं है कांग्रेस की मांग है की मलिहाबाद में काटा लगाया जाये।जिससे किसानो को दिक्कत न हो काटे पर जिस तरह से धान नमी के कारन जो कटौती और घटतौली करते है उससे किसान बहुत परेशान होता है।उसको हटाया जाये। धान ख़रीद में नमी के नाम पर जो कटौती, गन्ना भुगतान, किसान द्वारा लगाए गए नीजी नलकूप के बिल में वृद्धि और किसानो की फसल आवारा पशु द्वारा बरबाद किए जाने के विरोध में प्रदर्शन कांग्रेस किसाने को साथ लेकर सड़क पर उतरेगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.