लखनऊ : राजधानी लखनऊ की थाना बाजार खाला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई कर थाना बाजार खाला के नौबस्ता नाले के पास चलने वाली नकली पान मसाले की फैक्ट्री पर छापेमारी की। पुलिस ने छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से भारी मात्रा में गुटका बरामद किया है। साथ ही मौके से दो युवकों को गिरफ्तार भी किया गया है। मगर उससे भी बड़ी बात तो यह है की बाजार खाला पुलिस कि लापरवाही भी सामने आई है, जिससे फैक्ट्री के बाहर से पुलिस के सामने फैक्ट्री का पाटनर वीरू पुलिस के सामने भाग गया। पुलिस पार्टनर को नही गिरफ्तार कर पाई जो स्थानीय पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है।
डीसीपी पश्चिम सर्वेश्रेष्ट त्रिपाठी ने बताया कि बाजार खाला पुलिस ने जो आज एक गुटका व पान मसाला बनाने वाली फैक्ट्री पर पुलिस रेट डाली। रेट डालने के बाद वहां से गुटका भी बरामद हुआ है। फैक्ट्री में देखा गया तो वहां पर मसाला बनाया जाता है उस फेक्ट्री को सील किया गया। जांच के बाद ये पाया गया कि नकली समान यहां पर बनाया जाता है न इनके पास कोई कॉपीराइट है न कोई लाइसेंस है, इस समय वैसे भी पान मसाला और गुटका पूरी तरह प्रतिबंध है, तो इस संदर्भ में हमने केस रजिस्टर किया है। इसमें धारा – 188, 419, 420, 467, 468, 3 हमारी एक्ट 51आपदा प्रबंधन है।इसके अलावा कॉपीराइट एक्ट भी ऐड किया जा रहा है। इन सारे लॉस के अंतर्गत उन पर कार्रवाई की जायेगी। इस सम्बन्ध में अभी 3 लोगो को पुलिस कस्टडी में लिया गया है।आगे भी अगर कुछ लोग होंगे तो उन्हें कस्टडी में लेकर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की जांच में जिसका भी नाम आएगा उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी। किसी का नाम अगर आ रहा है तो उसके पीछे भी कार्रवाई करके देखा जाएगा कि उसका नाम क्यों आ रहा है जो लोग भी इस मेटर में शामिल है उनके ऊपर कड़ी कार्यवायी की जाएगी।