फतहाबाद में मिशन शक्ति अभियान के तहत हुआ कार्यक्रम
बाराबंकी : वृहस्पतिवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत पंचायतघर फतहाबाद में चाइल्ड लाइन ने जागरुकता कार्यक्रम किया। इस मौके पर चाइल्ड लाइन 1098 की काउंसलर अमृता शर्मा ने बाल विवाह पर जागरुक करते हुए कहा कि कम आयु की महिला व पुरुष के विवाह को बाल विवाह कहते हैं। बाल विवाह कानून अपराध की श्रेणी में आता है। इसे कारित करने पर दण्ड का प्राविधान है। यदि किसी व्यक्ति को बाल विवाह की जानकारी होती है। तो इसकी सूचना चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, महिला हेल्प लाइन 181 व नजदीकी थाना में शिकायत दर्ज कर सकता है और प्रशासन बाल विवाह को तत्काल रोकते हुए दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाती हैै
वहीं चाइल्ड लाइन सदस्य मनीष सिंह ने मौजूद बच्चो व महिलाओं को जागरुक करते हुए कहा कि चाइल्ड लाइन 1098 आपातकालीन फोन सेवा है। मुसीबत में फंसे बच्चों की मद्द के लिये चाइल्ड लाइन 1098 नम्बर डाॅयल करें। होटलों ढाबों पर कोई बच्चा बालश्रम व भिक्षावृत्ति में लिप्त दिखें तो उस बच्चे के अच्छे भविष्य के लिये चाइल्ड लाइन को सूचना दें आपका एक फोन उस बच्चें के जीवन में बदलाव ला सकता है। आपका एक फोन उस बच्चे के हाथ में कफ प्लेट की जगह पेन-पुस्तक पेंसिल होगी वह भी आपकी तरह स्कूल पढ़ने जाने लगेगा। अभिभावक अपने बच्चे को सर्व प्रथम माता-पिता का नाम व घर का पता एवं ऐसे तीन मोबाइल नम्बर याद करायें जिनसे व मुसीबत में मद्द ले सकते हों
चाइल्ड लाइन सदस्य अनिल यादव ने टोल फ्री नम्बर 101, 102, 108, 112, 181, 1090, 1098 की जारी सेवाओं के प्रति जागरुक किया तथा चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो विषय पर विस्तार से जागरुक किया। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्यामकली, राजकुमार व सहायिक सलमा खातून सहित बच्चे व महिलाएं मौजूद रही।