New Ad

खाद्य विपणन अधिकारी धान क्रय केन्द्रों पर हो रही खरीद का लिया जायजा

0 201

मसौली बाराबंकी :  जिला खाद्य विपणन अधिकारी सन्तोष कुमार द्विवेदी एव मण्डी सचिव धनंजय सिंह ने गुरुवार को सफदरगंज मण्डी परिसर में संचालित तीनो धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा केन्द्र प्रभारियों में धान खरीद में तेजी लाने के निर्देश दिये। जिला खाद्य विपणन अधिकारी सन्तोष कुमार द्विवेदी एव मण्डी सचिव धनंजय सिंह नेे गुरुवार को सफदरगंज मण्डी परिसर में विपणन शाखा, पीसीएफ एव मण्डी समिति के संचालित धान क्रय केन्द्रों पर हो रही धान खरीद का जायजा लिया। क्रय केन्द्र पर बैनर, इलेक्ट्रनिक तौल कांटा, थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजर, अभिलेखों आदि का विधिवत निरीक्षण किया

विपणन शाखा केन्द्र प्रभारी पवन कुमार अग्रहरि ने बताया कि अभी तक केंद्र पर 32 किसानों से 1586 कुन्तल की खरीद हुई है तथा धान खरीद के लिए किसानों से सम्पर्क किया जा रहा है। एफसीआई के धान क्रय केन्द्र प्रभारी अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि 8 किसानों से अभी तक मात्र 482 कुन्तल की खरीद हुई है। तथा मण्डी समिति के केन्द्र पर आज से खरीद शुरू हुई है। धान क्रय केन्द्रों पर सुस्त रफ्तार पर जिला विपणन अधिकारी ने तेजी लाने के निर्देश दिये हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.