New Ad

प्रधान माहेजबी ने चैपाल लगाकर महिलाओं को किया जागरुक

0 134

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सतर्क

बाराबंकी :  महिलाओं और बेटियों को अपनी सुरक्षा, सम्मान और स्वालंबन के प्रति जागरूक कराने के लिए एक विशेष अभियान की शुरुआत हुई है ये अभियान 17 अक्टूबर से श्मिशन शक्तिश् के नाम से शुरू किया गया है तथा इसका शुभारंभ भी 17 अक्टूबर को किया गया था यह मिशन 25 अक्टूबर तक चलेगा. हर महीने के एक हफ्ते के लिए मिशन शक्ति का संचालन किया जाएगा इसका असर भी देखने को मिल रहा है ये जो तस्वीर है आप देख पा रहे हैं ये बाराबंकी के कोठी कस्बा के एक विद्यालय की है। यहां मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं बच्चियों को जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें नियम कानून बताया गया है। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की महिला ग्राम प्रधान माहेजबी तथा कोठी थाना के थाना प्रभारी शैलेश कुमार यादव, प्रदीप यादव , लक्ष्मी कांत, रामचंद्र धीमान समेत अन्य लोग मौजूद रहे थाना प्रभारी का कहना है कि महिलाओं बच्चियों को जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें नियम कानून बताए गए, लक्ष्मीकांत सब इंस्पेक्टर ने कहा कि अगर महिलाओं को किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो वह थाने के नंबर पर किसी भी समय फोन कर सकते हैं उन्होंने बताया कि अगर ज्यादा एमरजेंसी महसूस हो रही है तो डायल 112 भी उपयोग में ले सकते हैं तुरंत पुलिस सुविधा मिलेगी

माहेजबी महिला ग्राम प्रधान ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करते हुए विस्तृत जानकारी ली है उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से बात करते हुए मुझे बहुत अच्छा लगा उन्ही के इस मोटिवेशन को ध्यान में रखते हुए गांव तथा पंचायत की महिलाओं तथा बेटियों को महिला सुरक्षा को लेकर प्रेरित करने का काम किया जा रहा है। यह कार्य लगातार चलता रहेगा

वहीं आंगनबाड़ी कार्यकत्री रश्मि जायसवाल ने हैंड पेंटिंग के माध्यम से महिला सुरक्षा तथा कोरोना से बचने के उपाय बताएं उन्होंने एक पेंटिंग के माध्यम से कहा कि इस समय पूरे देश मे कोरोना की महामारी चल रही है इससे बचने के लिए हाथों को साबुन से धुलने के साथ-साथ सामाजिक दूरी बनाए रखें ताकि कोरोनावायरस को हराया जा सके, तो वही बताया कि महिलाओं को अगर कोई गलत नजर से देख रहा है तो इस संबंध में पुलिस को तुरंत सूचित करें जिसके ऊपर पुलिस तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करेगी। इसी दौरान बाल विवाह के बारे में भी विस्तृत जानकारी महिलाओं व बेटियों को दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.