प्राथमिक विद्यालय दरामनगर हुआ कार्यक्रम
बाराबंकी : मिशन शक्ति अभियान के तहत शुक्रवार को चाइल्ड लाइन टीम ने विकास खण्ड बंकी के प्राथमिक विद्यालय दरामनगर में जागरुकता कार्यक्रम किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका संगीता ने किया। इस मौके पर चाइल्ड लाइन सदस्य पंकज राणा ने बच्चों को बाल विवाह के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि कम आयु की महिला व पुरुष के विवाह को बाल विवाह कहते हैं। बाल विवाह कानून अपराध की श्रेणी में आता है। इसे कारित करने पर दण्ड का प्राविधान है। यदि किसी व्यक्ति को बाल विवाह की जानकारी होती है। तो इसकी सूचना चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, महिला हेल्प लाइन 181 व नजदीकी थाना में शिकायत दर्ज कर सकता है और प्रशासन बाल विवाह को तत्काल रोकते हुए दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाती हैै
वहीं चाइल्ड लाइन सदस्य मनीष सिंह ने जागरुक करते हुए कहा कि चाइल्ड लाइन 1098 आपातकालीन फोन सेवा है। मुसीबत में फंसे बच्चों की मद्द के लिये चाइल्ड लाइन 1098 को सूचना दें। वहीं अनिल यादव ने टोल फ्री नम्बरों 101, 102,108, 112, 181, 1090, 1098, की जारी संवाओं के प्रति जागरूक किया तथा चुप्पी तोड़ों खुलकर बोलो विषय पर भी प्रेरित किया।