New Ad

गुडिइट देगी हैदरगढ़ के व्यंजनों को नई पहचान: राजू भैया

0 124

हैदरगढ़ में प्रारंभ हुई ऑनलाइन व्यंजनों की बुकिंग

हैदरगढ़, बाराबंकी :  शनिवार को कस्बे के ग्रामांचल महाविद्यालय के समीप लोगो को उनके घर पर दैनिक खाने पीने वाली चीजों को घर घर तक पहुचाने वाली गुडिइट कंपनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी (राजू भैया) व सेवानिवृत्त शिक्षा अधिकारी माता प्रसाद अवस्थी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस मौके पर राजू भैया ने कहा कि हैदरगढ़ के व्यापारी क्षेत्र में युवा रोहित मिश्रा एवं आशीष साहू का यह कदम मील का पत्थर साबित होगा ।उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हैदरगढ़ के प्रसिद्ध व्यंजन दूर-दूर तक पहुंचेंगे तथा हैदरगढ़ का नाम भी रोशन होगा। इससे लोग अपने फोन से ऑनलाइन और कॉल करके ऑर्डर बुक कराके 30 मिनट में अपनी जरूरत का समान पा सकेंगे

एप्प बेस्ड फूड डिलीवरी सर्बिस गुड इट द्वारा यह सुविधा पहली बार ग्रामीण क्षेत्र के चालू की जा रही है। इस मौके पर नवीन जी महाराज, कवि आशा राम अवस्थी, हरि शरण मिश्रा, एडवोकेट आलोक तिवारी, द्वारिका प्रसाद अवस्थी, रोहित मिश्र, पुरुषार्थ समूह के प्रबंधक शिव बरन मौर्य, विशाल अवस्थी, आशीष साहू, शशिकांत अवस्थी, हरिओम, अर्पित, सत्यम सिंह, हर्ष वर्धन साहित कई मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.