New Ad

स्व. रफी ने अपनी पुरी जिन्दगी देश की सेवा में लगा दी: गुलजार

0 150
Audio Player

कांग्रेस अल्पसख्यक ने रफी अहमद को दी श्रद्धांजलि

बाराबंकी :  कांग्रेस अल्पसख्यक के नवगत जिलाध्यक्ष गुलजार अन्सारी अपने कार्यकर्ताओं के साथ मसौली मे स्वतंत्रा संग्राम सेनानी स्व रफी अहमद किदवई  की पुण्यतिथि के मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता फवाद किदवई व उ प्र कांग्रेस सचिव फरहान वारसी मौजूद रहे। श्रद्धांजलि के दौरान फरहान वारसी ने कहा की स्व रफी अहमद किदवई ने अपनी पुरी जिन्दगी देश की सेवा मे लगा दी थी उन्होंने बिना भेदभाव के चलते गरीब मजलूमो मदद किया है। नवागत जिलाध्यक्ष गुलजार अन्सारी ने बताया की हम लोगों को स्व रफी अहमद से सीख लेने की जरूरत है आज के दौर में ऐसे व्यक्ति कम मिलेंगे जिन्होंने अपनी राजनीतिक केरियर एक छोटे गाँव से शुरु करते हुए जिले का नाम रौशन किया ऐसे व्यक्ति को जितना याद किया जाये कम है

अन्सारी ने आगे बताया की पार्टी के नेताओ ने हम पर भरौसा करके बड़ा पद सौंपा है हमारी कोशिश रहेगी की पार्टी को और मजबूत करने का काम करेंगे और आने वाले विधान सभा चुनाव मे मजबूती के साथ लड़ेंगे। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के मौके पर तारिक सिद्दीकी, उबेदुल्लाह नासिर, अख्तर मलिक, शाहनवाज खान, महबूबुर्रहमान किदवई, सलमान कादिर, जमशेद वली, अली अब्बास जैदी आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.