
रायबरेली : पंचायत चुनाव को लेकर विधायक धीरेंद्र बहादुर ने सरेनी ब्लॉक के पंचायत संयोजकों के साथ बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा किया। सरकार की मंसा को देखते हुए ग्राम प्रधान से लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी का समुचित चुनाव करके भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजय दिलाने की तैयारियों में लगें। वही सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता को जागरूक करते हुए जन संवाद किया और सबका साथ और सबका विकास के आधार पर जनता के बीच में जाकर हर सम्भव मदत देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि सरकार का एक सूत्रीय कार्यक्रम है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुचनी चाहिए क्यों बीचवाले लोगो की वजह से अंतिम व्यक्ति तक योजना नही पहुच पाती थी। लेकिन भाजपा सरकार में यह सब हो रहा है।
इस मौके पर, अजय त्रिपाठी मण्डल संयोजक पंचायत चुनाव, जिला उपाध्यक्ष/जिला संयोजक पंचायत चुनाव देवेन्द्र सिंह, मण्डल अध्यक्ष सरेनी राघवेन्द्र सिंह,मण्डल अध्यक्ष बेनीमाधव गंज गोविन्द सविता, वरिष्ठ नेता भाजपा शिव प्रकाश पाण्डेय, लल्ला सिंह आशु सिंह आदि पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।