लखनऊ : महिलाओं को परस्पर सशक्त बनाना ना केवल समानता के लिए आवश्यक है अपितु यह निर्धनता में कमी लाने, आर्थिक विकास और नागरिक समाज को सुदृढ़ करने की हमारी लड़ाई में भी एक आवश्यक घटक है गरीबी से बेहाल परिवारों में महिलाओं और बच्चों को सदैव ही सबसे ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और उन्हें सहायता की जरूरत होती है महिलाओं विशेषकर माताओं को सशक्त बनाना अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि घर घर ही वह स्थान है जहां भी अपने बच्चों का पालन पोषण करती है और उनका चरित्र निर्माण करती है इसे ध्यान में रखते हुए अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने अल्पसंख्यक महिलाओं के लिए एक नेतृत्व विकास कार्यक्रम “नई रोशनी” शुरू किया इस योजना का उद्देश्य सभी स्तरों पर सरकारी प्रणालियों, बैंकों और अन्य संस्थानों के साथ बातचीत के लिए ज्ञान, उपकरण और तकनीक प्रदान करके एक ही इलाके में रहने वाले अन्य समुदायों के उनके पड़ोसियों सहित अल्पसंख्यक महिलाओं के बीच आत्मविश्वास और सशक्त बनाना है
बहुत सी महिलाएं पढ़ी-लिखी होने के बाद भी बैंक बिजली पानी के दफ्तर में जरूरी कागजी कार्रवाई नहीं कर पाती इसकी वजह उनमें जानकारी का अभाव है साथ ही उसके लिए जरूरी बातें पूछने में हिचक भी है “नई रोशनी” योजना के माध्यम से सरकार इन महिलाओं में आत्मविश्वास बनाना चाहती है
नेतृत्व क्षमता प्रशिक्षण मॉड्यूल में महिलाओं को नेतृत्व क्षमता का विकास, सामाजिक व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन, स्वच्छ भारत, जीवन कौशल की सीख, स्वास्थ्य व स्वच्छता का महत्व, शैक्षिक सशक्तिकरण, सूचना का अधिकार महिला व बालिकाओं के विरुद्ध हिंसा, डिजिटल इंडिया, कोरोनावायरस संबंधी जागरूकता, महिलाओं को उनके कानूनी अधिकार जैसे विषयों को शामिल किया गया है
ऐसी ही एक एनजीओ नेशनल इंटीग्रेशन एंड एजुकेशनल सोसायटी जिसके कोषाध्यक्ष नजर मेहंदी जी ने बताया कि पिछले वर्ष भी इसी संस्था द्वारा नई रोशनी कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया गया था जिसमें 125 अल्पसंख्यक महिलाओं को 25 25 अलग पांच मैचों में सफल पर प्रशिक्षण दिया गया सभी महिलाओं को कार्यक्रम के अंत में ₹600 का चेक जमशेद रहमान द्वारा वितरित किया गया जिसमें समाज के अलग-अलग क्षेत्रों के प्रतिष्ठित विभूतियों द्वारा वितरित किया गया जिससे महिलाओं में को प्रेरणा व उत्साह मिला
अगर आप भी अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखते हैं और पर्याप्त जानकारी के अभाव में सरकारी योजनाओं या सामाजिक कार्यक्रम का लाभ नहीं उठा पाती तो नई रोशनी योजना आपके लिए मददगार साबित हो सकती है छह दिवसीय “नई रोशनी” कार्यशाला में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए Radiance Institute of Computer Application 173/35, 2nd Floor Nadwa Building, Dr B N Verma Road Aminabad मैं फार्म उपलब्ध है जिसे भरकर और साथ ही जरूरी कागजात जमा करके आप इस योजना का लाभ उठा सकती है