New Ad

पवनपुत्र हनुमान के दरबार में शिक्षक एमएलसी ने टेका माथा, मांगी विजयी की दुआ!

0 140
Audio Player

बछरावां रायबरेली :  लखनऊ खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी पटेल उमा शंकर चौधरी ने आज नामांकन हेतु लखनऊ प्रस्थान किया। उनके साथ शिक्षक महासभा की महिला प्रदेश अध्यक्षा रुबीना कुरेशी भी हौसला अफजाई के लिए साथ थी इसके साथ ही महिला शिक्षकों की भी भागीदारी साथ में थी रास्ते में बछरावां कस्बे में पहुंचने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं फ्रंटल संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भव्य व गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। वही अग्रिम जीत की शुभकामनाएं भी दी। वित्तविहीन शिक्षकों की समस्याओं के निवारण के लिए सतत प्रयासरत रहने वाले युवा समाजवादी शिक्षक साथी पटेल उमा शंकर चौधरी शिक्षकों के बीच में एक लोकप्रिय नेता है। इस बार शिक्षकों में चर्चा है कि जिस समाजवादी पार्टी सरकार ने हम लोगों को कुछ ना कुछ मानदेय दिया था। उसकी सरकार को और उसके प्रत्याशी को जिताना है जिससे भविष्य में भी हम लोगों को जीविकोपार्जन हेतु मानदेय राज कोष से मिल सके।

 

इस मौके पर बछरावां नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह उर्फ राम जी के साथ राम सजीवन एडवोकेट, विजय चौधरी एडवोकेट, क्षेत्र के वरिष्ठ शिक्षक प्रबंधक एवं समाजसेवी भगवान कुमार अवस्थी, उमाशंकर वर्मा, भानु, समाजवादी चिंतक एवं विचारक प्रमोद चौधरी एडवोकेट, युवा एवं क्रांतिकारी समाजवादी साथी हेमंत कुमार कुशवाहा एडवोकेट, अभिषेक वर्मा राम  सहित सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ताओं व शिक्षकों ने फूल मालाओं से अपने जनप्रिय प्रत्याशी पटेल उमाशंकर चौधरी का फूल मालाओं से स्वागत किया‌।

Leave A Reply

Your email address will not be published.