New Ad

रुद्रा ट्रेडर्स ने व्यापार विस्तार के लिए का किया आयोजन

0 250
Audio Player

राजू और मृत्युन्जय रुद्रा ट्रेडर्स द्वारा स्टार अवार्ड से हुये सम्मानित

लखनऊ  : के प्रतिष्ठित व्यवसायी रुद्रा इन्टर्प्राइजेज रुद्रा ट्रेडर्स ने अपने व्यापार के विस्तार के लिए जिला मऊ मे स्काई इलेक्ट्रिकल के सहयोग से एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे उनका सहयोग बेनलो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, नीशि मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड ( टेलिस) और सीएनएस ने किया जाराम और विनित यादव ने स्काई इलेक्ट्रीकल की तरफ़ से मनोज कुमार , बलराम प्रजापति और कन्हिया लाल चौहान के साथ सभी का स्वागत किया, कोविड को ध्यान में रखते हुए सभी के हाथो को धुला कर मास्क दिया गया ।

बलराम प्रजापति ने वहा उपस्थित सभी लोगों को कम्पनी के सभी प्रोडक्ट की जानकारी प्रदान की साथ ही साथ उनके द्वारा उत्पन्न सवालो को ध्यानपुरक सुन कर उनका सामाधान बताया, रुद्रा इन्टर्प्राइजेज/रुद्रा ट्रेडर्स के मनोज कुमार के द्वारा राजू और मृत्युन्जय को अपने एरिया मे सीएनएस के प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए स्टार अवार्ड से सम्मानित किया गया नलो इन्डिया प्राइवेट लिमिटेड के तरफ़ से शिव कुमार गौतम ने सभी को उपहार के साथ ही साथ दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रदान की।

नीशि मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड के तरफ़ से स्टेट उत्तर प्रदेश हेड चित्रान्श रोहित सक्सेना ने राजाराम और मनोज को उपहार दे कर सम्मानित किया ,साथ ही साथ अपने कम्पनी के इलेक्ट्रॉनिक मीटर के बारे मे लोगो को जागरूक किया /कार्यक्रम के समापन पर विनित यादव ने दिवाली योजना के बारे मे बताया और सभी अथियो का आभार प्रकट किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.