New Ad

इस दिवाली पर पटाखे जलाने पर लगी रोक, नहीं लगेंगी दुकानें, जारी किए दिशा-निर्देश

0

लखनऊ :  में वायु प्रदूषण की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए दिवाली पर पटाखे चलाने पर रोक लगा दी गई है। इस संबंध में लखनऊ पुलिस ने दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। शासन ने पटाखों की बिक्री न हो सके इसके लिए दुकानें लगाने की अनुमति भी नहीं दी। पुलिस आयुक्त ने सभी थाना प्रभारियों को कानून का उल्लंघन होने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। शासन के इस निर्णय से पटाखा कारोबारियों हड़कंप मचा है। इस निर्णय से उन्हें करोड़ों का नुकसान होगा। बता दें कि लखनऊ में 46 बड़े लाइसेंसी पटाखा कारोबारी हैं जबकि 200 से ऊपर छोटे कारोबारी हैं।

बता दें कि एनजीटी ने प्रदेश के जिन 14 शहरों की हवा को खराब बताया है, उसमें नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, मुरादाबाद, अमरोहा, आगरा, प्रयागराज, सोनभद्र, बरेली, फिरोजाबाद, झांसी, कानपुर, रायबरेली और वाराणसी शामिल हैं। नजीटी ने एनसीआर में पटाखे छोड़ने और पटाखों की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। इसमें गाजियाबाद और नोएडा यूपी के जिले हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.