New Ad

कोटदार पर कम राशन देने व पैसे अधिक लेने के लगे आरोप

0 131

 

हसनगंज,उन्नाव : उन्नाव की विकासखण्ड हसनगंज की ग्राम पंचायत बाराबुजुर्ग के लोगो ने उपजिलाधिकारी प्रदीप वर्मा को शिकायती पत्र देते हुए कोटदार पर गंभीर आरोप लगाए है,शिकायत के लिये आई महिलाओं ने बताया कि कोटदार द्वारा लगातार कम राशन दिया जा रहा है विरोध करने पर कोटेदार अभद्र भाषा का प्रयोग करते है और नियमित राशन पर रुपये भी अधिक लेते है जिसकी शिकायत हम लोगो ने उपजिलाधिकारी हसनगंज से की है और कोटेदार के खिलाफ सख्त कानून कार्यवाही की मांग की है ताकि कोटेदार अन्य लोगो के साथ ऐसी भाषा का इस्तेमाल न कर सके और सभी कार्ड धारकों को पूरा राशन दे,उपजिलाधिकारी प्रदीप वर्मा ने कहा कि कोटेदार की अनियमितताओं की जांच कराकर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.