New Ad

गंदगी व अतिक्रमण पर जोनल अधिकारियों को फटकार, सफाई निरीक्षक व जोनल सेनेटरी अधिकारी निलंबित

0

नगर आयुक्‍त अजय कुमार द्विवेदी ने मंगलवार रात किया जोन आठ व पांच का औचक निरीक्षण

सफाई व्‍यवस्‍था को बेहतर बनाने के लिए नगर निगम ने रात में शुरू किया औचक निरीक्षण

लखनऊ : शहर की सफाई व्‍यवस्‍था को चमकाने के लिए नगर निगम अधिकारियों अपनी कमर कस ली है। मंगलवार को नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने जोन आठ व पांच में कई जगहों पर सफाई व्‍यवस्‍था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जोन आठ में कई जगहों पर गंदगी मिली। इस पर नगर आयुक्‍त अजय कुमार द्विवेदी ने जोनल अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी की है जबकि सफाई निरीक्षक को निलंबित कर दिया है। वहीं, जोन पांच में निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्‍त को सड़क पर गंदगी व आवारा जानवर घूमते हुए मिले। इस पर जोनल सेनेटरी अधिकारी को निलंबित करते हुए जोन पांच के जोनल अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

नगर आयुक्‍त अजय कुमार द्विवेदी मंगलवार रात दस से बारह बजे के दौरान जोन आठ व पांच का औचक निरीक्षण किया। उनके साथ अपर नगर आयुक्‍त अमित कुमार व जोनल अधिकारी अर्चना द्विवेदी मौजूद थी। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्‍त ने जोन आठ में अपोलो अस्‍पताल के आसपास, फिनिक्‍स मॉल से मेट्रो स्‍टेशन तक सफाई व्‍यवस्‍था का जायजा लिया। अपोलो अस्‍पताल के आस-पास उनको काफी गंदगी मिली और लोग खुले में शौच करते हुए नजर आए। इस पर नगर आयुक्‍त अजय कुमार द्विवेदी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। नगर आयुक्‍त ने कहा कि इससे साफ नजर आ रहा है कि क्यूआरटी के द्वारा नियमित रूप से निरीक्षण नहीं किया जा रहा है और न ही लोगों को रैन बसेरे में पहुंचाया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जोन आठ में मंगल बाजार के दृष्टिगत उस क्षेत्र के साथ-साथ अपोलो हॉस्पिटल से लेकर कानपुर रोड तक गंदगी व्याप्त पाई गई। नगर आयुक्‍त ने कहा कि इससे साफ है कि जोनल अधिकारी जोन-आठ एवं सफाई खाद्य निरीक्षक जन सामान्य को सफाई एवं कूड़े के निस्तारण के लिए न तो जागरूक कर रहे है और न ही स्‍थानीय दुकानदारों को डस्‍टबिन रख उसमें कूड़ा एकत्र करने के लिए जागरूक कर रहे हैं। नगर आयुक्‍त ने तत्‍काल प्रभाव से सफाई निरीक्षक सुमित मिश्र को निलंबित कर दिया है जबकि जोनल अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

अतिक्रमण व गंदगी देख नाराज हुए नगर आयुक्‍त
नगर आयुक्‍त ने जोन पांच के अंतर्गत कानपुर रोड स्थित चंदन नगर से श्रृंगार नगर तक पटरियों के दोनों किनारों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मार्ग के अगल-बगल काफी संख्या में अतिक्रमण होने के साथ, यहां सब्जी विक्रय के कारण व्यापक गंदगी पाई गई। इससे यहां जगह-जगह आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा हुआ था। आवारा पशुओं के जमावड़ा की से सड़क पर अवरोध उत्‍पन्‍न हो रहा था। इलाके में सफाई व्‍यवस्‍था भी दुरूस्‍त नहीं पाई गई। नगर आयुक्‍त ने जोनल सेनेटरी अधिकारी को निलंबित करते हुए जोनल अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.