New Ad

यूपी में फिर फटा कोरोना बम, मिले 26 कोरोना संक्रमित मरीज

0 188

लखनऊ : यूपी में आज फिर कोरोना बम फटा। औरेंज जोन मे शामिल बस्ती और प्रयागराज में संक्रमित मिलने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। बस्ती में आज महाराष्ट्र से लौटे 7 मजदूरो के संक्रमित पाये जाने से हड़कंप मच गया। गया। तो इसी तरह अलीगढ़ में 7 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं औरेंज जोन घोषित प्रयागराज में भी 4 नए मरीज मिले हैं। यहीं स्थिति अन्य शहरों की भी रही।

कोराना संक्रमण का गढ़ आगरा में आज 4 संक्रमित मिले हैं तो राजधनी लखनऊ से सुबह-सुबह 3 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमण फैलने की रफ्तार में कोई सुधार न आता देख योगी सरकार लॉकडाउन के तीसरे चरण में सख्ती बरतने की तैयारी में है। बस्ती से प्राप्त खबर के मुताबिक पाए गये 7 ये संक्रमित अभी हाल में ही महाराष्ट्र से लौटे थे। इन्हें हरैया सीएचसी में क्वारंटाइन किया गया है। इसके साथ ही जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 31 हो गयी है। जिसमें 17 एक्टिव मामले हैं। इसके साथ ही अलीगढ में मिले 7 संक्रमितों में 2 ज्यादा उम्र की महिलाएं भी शामिल हैं। एक साथ इतने संक्रमित मिलने से प्रशासन के हांथपांव फूल गये हैं।

सभी को क्वारंटाइन कर इलाकों को सेनेटाइज किया जा रहा है। संगम नगरी प्रयागराज में भी कोरोना के चार नये पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ एस.पी.सिंह के मुताबिक शुक्रवार को 110 कोरोना संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिनमें से चार व्यक्तियों के सैंपल की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। वहीं रेड जोन मे शामिल लखनऊ मे कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार सुबह संक्रमण के 3 नए मामले सामने आने के बाद राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या 228 हो गई है

इन 3 संक्रमित पाए गये लोगों में 2 कैन्ट स्थित तोपखाना के हैं गोमती नगर के खरगापुर में 1 केस पॉजिटिव मिला है। संक्रमण की राजधानी बने आगरा में और दिन की अपेक्षा कम मरीज मिलने से थोड़ी राहत मिली है। आज सुबह यहां से 4 मरीजों के संक्रमित होने की सूचना है। वहीं यूपी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बढ़ते नजर सरकार लाकडाउन के तीसरे चरण में सख्ती बरतने के मूड में है। सूत्रों के मुताबिक रेड जोन मे आए 19 जिलों में अब तक मिल रही छूट में कटौती की जाएगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.