बाराबंकी : कोतवाली बदोसराय मे विपणन धान क्रय केंद्र पर धान तौल कराने को लेकर 2 किसानों में जमकर लाठी-डंडों से मारपीट हो गयी, जिसमें दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए, सूचना मिलने पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने घायलों को स्थानीय सीएचसी पर भर्ती कराया जहां दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार कस्बा बदोसराय स्थित धान विपणन क्रय केंद्र की है जहाँ पर धान तौल कराने को लेकर निर्मल निवासी रमसहाय व राजेंद्र निवासी रसूलपुर के मध्य वाद विवाद के बाद लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई, मारपीट की घटना मे निर्मल के पक्ष से नीरज 22 वर्ष व निर्मल 45 वर्ष तथा राजेन्द्र पक्ष से आलोक, अमर यादव व राजेंद्र प्रसाद सहित करीब 5 लोग घायल हो गए । घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी सिरौलीगौसपुर में भर्ती कराया जहां पर स्थिति गंभीर होने के चलते आलोक तथा राजेंद्र प्रसाद को डॉक्टरो ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है । पुलिस ने मारपीट के मामले में जांच कर रही है।