New Ad

संविधान दिवस: पूर्व माध्यमिक विद्यालय छात्रों को बाटी गई ड्रेस

0 101

देवा बाराबंकी :   संविधान दिवस के अवसर पर बंकी ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय माती में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुचे खण्ड शिक्षा अधिकारी रूद्र प्रताप यादव ने डॉ. भीम राव अम्बेडर व माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में श्री यादव ने बच्चों के मौलिक अधिकारों पर प्रकाश डालते हुए कहा निःशुल्क शिक्षा प्राप्त करना 06 से 14 आयुवर्ग के बच्चो का मौलिक अधिकार है।

इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को निःशुल्क शिक्षा के साथ समय समय पर उन्हें सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी अवगत कराया। वही प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय माती में शिक्षारत बच्चों को निःशुल्क स्वेटर वितरण किया। इस मौके पर ग्रामप्रधान हरवंश कुमार व पूर्व ग्रामप्रधान चिरंतन कुमार वर्मा सहित खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय परिसर में पौध रोपण भी किया गया। कार्यक्रम के अन्त में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पवन कुमार वर्मा द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी को एक पौधा भेंट किया गया।इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय माती के प्रधानाध्यापक जनार्दन प्रसाद यादव व प्राथमिक विद्यालय बस्ती के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार यादव सहित किरन विश्वकर्मा, अंशू वर्मा, नीतू सिंह, आनन्द प्रताप सिंह, नीतिका वर्मा, पूनम गुप्ता, शवाब फातिमा, निर्मला यादव व ब्लाक के ए.आर.पी. विपिन कुमार व अरुण कुमार आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.