लखनऊ : कोरोनावायरस की महामारी के कारण जब से लॉक डाउन डाल दिया गया है तब से केंद्र सरकार, राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार आर्केडबो को राहत सामग्री वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सांसद कौशल किशोर के राजीवव में अमिल शम्सी (प्रदेश मीडिया प्रभारी भाजपा), सय्यद अली रज़ा ज़ैदी अमित (जिला उपाध्यक्ष लखनऊ), (अल्प संख्यक मोर्चा उत्तर प्रदेश भाजपा, काविश ज़ैदी (पूर्व प्रत्याशी आप पार्टी) ), मोहम्मद हैदर ने राहत सामग्री वितरण की है।
नगर निगम ज़ोन ६ के द्वारा राहत पहुंचाने के लिए सैनिटाइज़र करवाने में भी यह लोग सहयोग कर रहे हैं।
लॉक डाउन की वजह से लोगो का काम काज एकदम बंद हो गया है, और लोगों के आगे रोज़ी रोटी का संकट आ गया है और जनता जो रोज़ाना कमाती खाती है वो बहुत परेशान हो गई है। इसी को देखते हुए स्थानीय निवासियों की मदद से राहत सामग्री का वितरण लगातार किया जा रहा है, इसलिए किसी भी ग़रीब मजदूर कामगार को किसी भी तरह की कोई तकलीफ न हो। लॉक डाउन ३ लगने की खबर के बाद से लोगो के सामने खाने पीने का संकट गहरा गया है। ऐसे में अमिल शम्सी -प्रदेश मीडिया प्रभारी भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा, भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा के अध्यक्ष सय्यद अली रज़ा ज़ैदी (अमिश) और उनके सहयोगियों द्वारा राहत सामग्री का वितरण का कार्य और उछाल से चल रहा है ताकि लोगो को जल्दी राहत मिले।