असहाय एवं पीड़ितों की सेवा के लिए संकल्पित लक्ष्य फाउंडेशन
ब्यूरोचीफ:- प्रमोद पाण्डेय
गोण्डा। हम अपने लिए नहीं अपनों के लिए है अपने वह हैं जो पीड़ित और उपेक्षित हैं राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की पंक्तियों को साकार करते हुए लक्ष्य फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लॉक डाउन के पहले दिन से ही आर्थिक दृष्टि से कमजोर एवं असहाय जनों की सेवा के लिए संकल्पित है। संस्था के सदस्यों द्वारा लगातार लोगों को राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को इमलिया गुरुदयाल के अंतर्गत खाली मैदान में झुग्गी झोपड़ी बनाकर निवास कर रहे पाँच परिवारों की मदद की । लक्ष्य फाउंडेशन से जुड़े रतन पांडेय, संदीप मेहरोत्रा, वरुण यादव, अमित पांडेय, शोभित श्रीवास्तव, राहुल चौहान, अरुण मिश्रा आदि ने वहां पहुंचकर लोगों को राहत सामग्री वितरित की।