ब्यूरोचीफ:- प्रमोद पाण्डेय
गोंडा कोतवाली क्षेत्र गुड्डू मल चौराहे के पास
शराब प्रेमियों ने शराब के लिए लगाया जमकर भीड़ ,सबसे बड़ी खबर प्रदेश सरकार द्वारा लागू किए गए एडवाइजरी को लेकर जहां गोंडा को ऑरेंज जोन घोषित किया गया था वही केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा इस बात को विश्वास किया गया था कि तीनों जोनों में शराब की दुकानें खोली जा सकती हैं । पर सोशल डिस्टेंसिंग का बकायदा फॉलो करने पर दुकान पर एक ग्राहक से ज्यादा नहीं दिखना चाहिए दुकान के अंदर 5 लोगों से ज्यादा विक्रेता की संख्या नहीं होगी कुछ इन्हीं सब बिंदुओं पर फोकस करते हुए एक एडवाइजरी गोंडा के डीएम डॉ नितिन बंसल ने भी जारी किया है।
और गोंडा में शराब प्रेमियों को एक बड़ी सौगात दी थी।शराब की दुकानों को खोलने की समय सीमा सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक रहेगी । मगर दुकान खुलते ही लोगों की भीड़ शराब दुकानों पर उमड़ पड़ी शराब लेने वालों लोगों ने जमकर उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां शराब दुकानों पर लगी लंबी लाइन। दुकान खोलते ही शराब लेने वाले लोग दुकान की तरफ दौड़ पड़े और शराब लेने के लिए जमकर लगाई भीड़ उन्होंने इस ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया उन्हें तो केवल शराब से ही मतलब था क्यों ने शराब मिले तो किस तरह मिले और उड़ाई अच्छी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां अगर यही हाल रहा तो आगे क्या होगा।