New Ad

बाराबंकी: नशे में धुत कार चालक ने दो मासूमों को मारी टक्‍कर-मौत

0 143

उत्‍तर प्रदेश  : के बाराबंकी में एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे पैदल चल रहे दो मासूमों को टक्‍कर मारते हुए पेड़ से जा टकराई। कार की टक्‍कर इतनी जोरदार थी कि मासूम 25 फीट दूर झाड़ियों में उछलकर जा गिरा हादसे में दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार लखनऊ निवासी तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

मौके पर मासूमों की मौत, कार सवार भर्ती

दरअसल, सफदरगंज के परसा के राम कुमार रावत की पुत्री की शुक्रवार रात शादी थी। गांव के ही सुबेचंद्र का बेटा अतुल(10) और राम सिंह का बेटा अर्जुन(14) गांव के कुछ अन्य लड़कों के साथ विवाह समारोह से पैदल वापस लौट रहे थे परसा तिराहे पहुंचते ही सैदनपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बेकाबू कार बच्चों को टक्कर मारते हुए पेड़ से टकरा गई। हादसे की चपेट में आए दोनों बच्‍चों अतुल और अर्जुन की मौके पर ही मौत हो गई। सवार लखनऊ के नगराम हुसैनाबाद के अजीत, ज्ञानेंद्र कुमार और अलीगंज कपूरथला के बृजेश गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक बच्चों के साथियों ने परिवारजन को सूचना दी आनन-फानन परिवारजन बच्चों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल कार सवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शराब के नशे में थे कार सवार

SO सफदरगंज श्रवण कुमार ने बताया कि कार सवार खिदरापुर में वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। शराब के नशे में थे, कार से शराब की बोतलें भी मिली हैं।

1 घंटे बाद मिला अतुल

तेज रफ्तार कार की टक्कर इतनी तेज थी कि अर्जुन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अतुल करीब 25 फीट दूर झाड़ियों में उछलकर जा गिरा। परिवारजन का कहना है कि अतुल को तलाशने में करीब एक घंटा लग गया, जिसके बाद वह मिला।

Leave A Reply

Your email address will not be published.