New Ad

मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने की तैयारी में रेलवे, 15 मई से मिलेंगे वेटिंग टिकट

0 191

नई दिल्ली: रेल मंत्रालय ने श्रमिक मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने के बाद अब आम जनता के लिए मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए रेलवे ने एक बयान में कहा कि भविष्य में शुरू होने वाली सेवाओं के लिए 15 मई से वेटिंग टिकट की बुकिंग शुरू हो जाएगी। गौरतलब है ये बुकिंग 22 मई से शुरू होने वाली यात्रा के लिए होगी।

रेलवे ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए यात्रियों की संख्या भी निर्धारित कर दी है. इसके लिए Sleeper में 200, ac Chaircar और 3rd ac में 100 जबकि 2nd ac में 50 लोग ही सफर कर सकेंगे. इसके अलावा रेल मंत्रालय ने कहा है कि चार्ट के मुताबिक कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी

रेलवे ने कहा कि कोरोना वायरस के लक्षण वाले किसी भी ऐसे यात्री को यात्रा करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. इसके साथ ही उस यात्री को टिकट का पूरा पैसा रिफंड कर दिया जाएगा. सिर्फ उन्हें ही यात्रा की अनुमति मिलेगी जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए जाएंगे. यात्रा से पहले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी. स्क्रीनिंग के दौरान किसी को तेज बुखार या उसमें कोरोना वायरस के लक्षण पाए तो टिकट कंफर्म होने के बावजूद उसे यात्रा नहीं करने दी जाएगी और उसे उसके टिकट का पूरा पैसा वापस दिया

Leave A Reply

Your email address will not be published.