New Ad

मथुरा बैंक लूट कांड खुलासा: महिला सहित पांच आरोपी गिरफ्तार, 17 लाख बरामद

0 191

लखनऊ: मथुरा में लॉकडाउन के दौरान दिनदहाड़े बैंक में हुई डैकती की वारदात का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला भी शामिल है। इनके पास से 17 लाख रुपये से अधिक रकम बरामद हुई है। लुटेरों के दो साथी फरार हैं।

थाना सदर क्षेत्र में 12 मई को दामोदरपुरा स्थित ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त की शाखा में नकाबपोश बदमाश तमंचे के बल पर 21 लाख रुपये लूट ले गए थे। बदमाशों ने बैंक में मौजूद चार कर्मचारियों के मोबाइल छीनकर उन्हें बाथरूम में बंद कर दिया था। वारदात के खुलासे को आईजी ए सतीश गणेश के निर्देश पर सर्विलांस व स्वॉट टीमों के साथ-साथ सात पुलिस टीमें जुटी हुई थीं। मंगलवार से बुधवार की शाम तक मगोर्रा, हाईवे समेत कई थाना क्षेत्रों में दबिश देकर कई संदिग्धों को उठाया गया।

पूछताछ के बाद आखिरकार पुलिस के हाथ लुटेरों तक भी पहुंच गए। पुलिस ने ‘बुआजी’ नाम की महिला और चार लुटेरों को पकड़ा है। इनके पास बैंक से लूट गए 17 लाख रुपये बरामद हुए हैं। पकड़े गए अभियुक्तों में राहुल, गौतम, अमन और अवनीत हैं। इनके दो साथी परमिंदर और सम्राट फरार हैं।

पुलिस के मुताबिक परमिंदर और सम्राट पूर्व में भी आपराधिक वारदात को अंजाम दे चुके हैं। इनकी गिरफ्तारी के पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। बुआजी नाम की महिला वारदात में इन बदमाशों की मदद करती थी। पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि इन सभी 15 दिन पहले ही बैंक लूट की योजना बनाई थी

Leave A Reply

Your email address will not be published.