
चाय की चुस्कियों के साथ ग्रामीणों ने किया नववर्ष का स्वागत, देशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य को लेकर मांगी दुआएं
अमेठी : वर्ष 2021 का आगमन हो चुका है। पूरे देश में लोग अलग-अलग तरीके से नव वर्ष 2021 का स्वागत कर रहे है। जहाँ शहरों में युवा होटल, रेस्तरां और क्लबो में ‘न्यू ईयर 21’ को सेलिब्रेट कर रहे हैं, तो वहीं गाँवो में ग्रामीण इकठ्ठा होकर गुनगुनी धूप में चाय के चुस्कियों के साथ नव वर्ष का स्वागत कर रहे हैं।
अमेठी जिले के मुसाफिरखाना विकासखण्ड के भददौर गाँव के ग्रामीणों ने ‘चाय-घुघरी’ पार्टी कर नववर्ष का स्वागत किया। कोरोना के बीच लोगों ने बीते दिन पुराने साल की विदाई और नए साल की खुशी मनाई। ग्रामीणों ने एक-दूसरे को बधाई दी और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। ग्रामीणों ने कहा कि ये साल सभी के लिए अच्छा स्वास्थ्य, खुशियाँ और सम्पन्नता लाए। ये नया साल एक नई उम्मीद लाए। उक्त मौके पर ग्रामीणों ने पूरे देश के लिए सुख समृद्धि और स्वास्थ्य की दुआएं मांगी और कहा कि हमे अभी कोरोना को लेकर कतई ढिलाई नहीं बरतनी है, मास्क और सुरक्षित दूरी बनाए रखनी है। इस दौरान ग्रामीणों कोविड-19 की गाइड लाइन का करते हुए उचित दूरी बनाए रखी।
इस मौके जलालुद्दीन खां, जमील खान, राहुल यादव, हरफूल शुक्ला, पारसनाथ पासी, जुबेर खान, रुस्तम उर्फ बबलू खां, सज्जाद खां, आजम खां आदि ग्रामीण मौजूद रहे।