
Audio Player
लखनऊ : आशियाना पुलिस ने एक बाल अपचारी सहित एक शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने चोरी का मोबाइल फोन भी बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक आशियाना केशव कुमार तिवारी ने बताया पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम अमरदीप रावत पुत्र स्वर्गीय जंगली रावत निवासी रुकुंडीपुर राजाजीपुरम तालकटोरा बताया है। जबकि उसके साथ में पुलिस ने एक 16 वर्षीय बाल अपचारी को भी हिरासत में लिया है। बाल अपचारी को पुलिस ने बाल सुधार गृह भेज दिया है जबकि अभियुक्त को जेल भेज दिया है। पकड़े गए अभियुक्त को पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान रूचि खंड से गिरफ्तार किया है।