New Ad

दो सप्ताह पहले हुई हत्या में वांछित एक अभियुक्त को कुड़वार पुलिस ने किया गिरफ्तार–

0 127
Audio Player

सुल्तानपुर : कुड़वार क्षेत्र के गांव मनियारपुर में दबगों द्वारा मारने पीटने से एक  व्यक्ति का इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। अभियुक्तों के विरूद्ध प्रचलित अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में कुड़वार पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर इस्लामगंज के पास से हत्या में नामजद वांछित अभियुक्त निज़ाम हैदर उर्फ निज्जु पुत्र मतलूब हुसैन निवासी मानियारपुर थाना कुड़वार को समय 12:40 बजे गिरफ्तार किया गया।

 

उल्लेखनीय है की दिनांक 28.12.2020 को आपसी विवाद की बात पर  निजाम हैदर उर्फ नीज्जू व दूसरे पक्ष के आबाद अली आदि के मध्य मारपीट हो गई थी मारपीट के दौरान बहादुर अली पुत्र कायम अली उम्र करीब 75 वर्ष को गंभीर चोटे आई थी दौरान इलाज जिला अस्पताल सुल्तानपुर में बहादुर अली की मृत्यु हो गई। मार पीट की घटना में आबाद अली पुत्र हामिद हुसैन की तहरीर पर थाना स्थानीय मु0अ0स0 655/20 धारा 452,323,504,506,427, 34 आइपीसी  पंजीकृत कर विवेचना से 307, 302 आईपीसी की बढ़ोतरी कर निजाम हैदर उर्फ नीज्जू पुत्र मतलूब हुसैन निवासी मानियारपुर थाना कुड़वार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.