
Audio Player
लखनऊ : केंद्र सरकार द्वारा लाये गए कृषि कानूनों के विरोध मे आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी पैदल मार्च निकालने की तैयारी में थी। हालांकि अजय लल्लू के आवास के बाहर भारी पुलिस बल पहले से तैनात था, वहीं बात करें कांग्रेस कार्यालय की तो वहां भी पहले से भारी पुलिस बल तैनात थी साथ ही राजभवन पर भी पुलिस की मुस्तैदी थी। इन सब के बावजूद अजय कुमार लल्लू अपने आवास से बाहर निकले जिसमें उनके साथ एमएलसी दीपक सिंह समेत कई कांग्रेसी मौजूद थे। इस दौरान कंग्रेसियों व पुलिस में धक्का मुक्की भी हुई और पुलिस ने अजय कुमार, दीपक सिंह समेत तमाम कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिए। बात दें कि कांग्रेस शुरुआत से ही तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत है, इसी कड़ी में आज भी कांग्रेस कार्यकर्ता पैदल मार्च निकालने वाले थे लेकिन पुलिस की कारण कांग्रेसी अपने इरादे में कामयाब नही हो पाए।