
Audio Player
सुल्तानपुर : शासन के निर्देश पर बल्दीराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वैक्सीन का शुभारंभ किया गया। इस दौरान एसडीएम बल्दीराय राजेश कुमार सिंह की अगुवाई में यहाँ कोरोना योद्धाओं को वैक्सीन लगाई जा रही है। प्रथम चरण में सरकारी डॉक्टर,अस्पताल स्टाफ के साथ साथ,अन्य डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं जो मरीजों से सीधे रूबरू हुये हैं। ऐसे लोगों को आज कोरोना महामारी से बचाने के लिये वैक्सीन लगाई गई। एसडीएम राजेश सिंह की माने तो प्रतिदिन 100-100 लोगों को बल्दीराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ये कोरोना वैक्सीन लगाकर इस महामारी से बचाया जायेगा। कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले कोरोना योद्धाओं को शाल देकर सम्मानित भी किया गया।इस मौके पर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश कुमार, फार्मासिस्ट कमलेश कुमार दुबे, एसएन मिश्रा समेत कई अधिकारी भी उपस्थित रहे।