
त्रिलोकपुर बाराबंकी : एक युवती ने अपने प्यार को हासिल करने के लिए पिता द्वारा तय किया रिस्ता पुलिस बुला कर बगावत के साथ ठुकरा दिया। बेटी के तल्ख तेवर देख मजबूर परिवार ने आनन फानन में लड़की के प्रेमी को बुला कर भगवान को साक्षी मां कर मंदिर में शादी की रस्मे अदा करके विदा कर दिया। मामला थाना जहाँगीराबाद के हापा गांव का है। यहाँ के निवासी राम सिंह ने बताया कि पुत्री लक्ष्मी की शादी रामनगर इलाके के ग्राम थाल से ठीक की थी। लेकिन उसकी बेटी इस रिश्ते से खुश नही थी उसको राजी कार्नर की कोसीसे की गई लेकिन उसने शनिवार को 112 पुलिस को बुलाकर खुली बगावत करते हुए बताया कि देवा क्षेत्र के ग्राम पीड़ निवासी बजरंग के पुत्र जितेंद्र से शादी करना चाहती थी। शनिवार दोपहर थाना के सामने वर और कन्या पक्ष के लोग इकठ्ठा हुए प्रेमी को भी बुलाया गया। दोनों की रजामंदी के बाद रामपुर स्थित रामतराम मंदिर में दोनों परिवारों के बीच शादी की औपचारिकताएं पूरी करके लड़की को उसके प्रेमी के साथ विदा कर दिया गया। इस संबंध में दोनों परिवारों ने बताया की शादी बिना दान दहेज के हुई है।