
अमेठी : सभासद एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष नीरज इंसान द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश के जिलों में सभासद के हक अधिकार को लेकर संगठन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं जो कि प्रदेश अध्यक्ष द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के निकायों में पदाधिकारियों को नामित किया जा रहा है और समस्त जिलों में जिला कार्यकारिणी गठित की जा रही है। इसी क्रम में अमेठी जनपद के नगर पंचायत मुसाफिरखाना के सभागार में सभासद एसोसिएशन के प्रदेश सचिव हसन उल्ला की मौजूदगी में अमेठी जिले का गठन का कार्यक्रम सोमवार को संपन्न हुआ। जिसमें नगर पालिका गौरीगंज के सभासद रमेश यादव सभासद एसोसिएशन अमेठी का जिलाध्यक्ष नामित किया गया और प्रदेश सचिव हसन उल्ला द्वारा माल्यार्पण कर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बता दें जिला कमेटी में जिले की समस्त निकायों से सभासदों को जिला कमेटी में विभिन्न पदों पर पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष द्वारा नामित किया गया है। साथ ही साथ 10 सभासदों को प्रदेश कार्यकारिणी में जगह मिली है। पत्रकारों से बात करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष नीरज इंसान द्वारा मुझे अमेठी जिले की कमान सभासदों के हित और अधिकार के लिए दी गई है जिसके लिए मैं जिला स्तर से लेकर के प्रदेश स्तर तक ईमानदारी से संघर्ष करने के लिए तैयार हूं। कार्यक्रम में जिले के नगर पालिका जायस, नगर पालिका गौरीगंज, नगर पंचायत मुसाफिरखाना, नगर पंचायत अमेठी के सभी सभासद मौजूद रहे।