New Ad

पूर्वांचल में है सूटिंग के अनेक लोकेशन: जगदीश राय

0 163

 

  जौनपुर:  नगर के एक होटल में वी प्रांजल फिल्म क्रिऐशन का उद्घाटन एवं इसके बैनर तले बन रही फिल्म मेरा भारत महान का  मुहूर्त किया गया।  कार्यक्रम का शुभारम्भ पण्डित सुरेश पाठक एवं मृत्युंजय महराज द्वारा विधि विधान से पूजन अर्चन कर किया गया ,मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय द्वारा मां सरस्वती की चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित किया गया।   फिल्म के पोस्टर का लोकार्पण मुख्य अतिथि, प्रोडयूसर सत्यजीत राय एवं विपुल राय, डायरेक्टर देवेन्द्र तिवारी, भोजपुरी स्टार पवन सिंह नायिका अंजना सिंह, गरिमा परिहार, मिथुन मधुकर, अवकाश यादव, द्वारा किया गया हुआ ।

 

मुख्य अतिथि ने कहा कि पूर्वांचल की धरती फिल्मों की सूटिंग के लिहाज से माकूल है, खुशी की बात है कि आज जनपद की धरती से प्रोडक्शन हाउस शुरु हो रहा है जिससे स्थानीय कलाकारों को भी एक मंच मिलेगा जिससे वे अपनी प्रतिभा का बड़े पैमाने प्रदर्शन कर सकेंगे । फिल्म के डायरेक्टर देवेंद्र तिवारी ने फिल्म के बारे प्रकाश डाला डालते हुए समाजिक व पारिवारिक फिल्म बताया,  भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने कहा कि फिल्मों को समाज का आईना कहा जाता है । फिल्म के प्रोड्यूसर सत्यजीत राय ने मुख्य अतिधि , प्रभावती पाल  को अंग वस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तो विपुल राय ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह, अंजना सिंह, गरिमा परिहार सहित अन्य गणमान्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंगवत्रम प्रदान कर सम्मानित किया  ।

 

कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख व अतिथियों को आभार पत्रकार विद्याधर राय विद्यार्थी ने ज्ञापित किया।  विनोद राय प्रधानाचार्य, शिक्षक नेता रमेश सिंह, सुरेन्द्र सिंह बथुआवर,सच्चिदानन्द  राय मुन्ना, राजेश राय मुन्ना डा . वृजेश यदुवंशी, , सदानन्द राय, पियूष राय, मनोज राय, जय प्रकाश राय, ओम प्रकाश राय, शिव मंदिर राय, मुन्ना राय, अनीश राय, डा.वृजेश सिंह,सुनील यादव मम्मन, अजय राय, यादवेन्द्र मिश्रा, सुरेश अग्रहरि, राजकुमार सिंह आरडी चैधरी आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.