New Ad

हिरासत के 3 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक नहीं हो पाया है खुलासा

0 142
Audio Player

एसओजी टीम ने की छापेमारी,दिल्ली नंबर की नौ मोटरसाइकिल के साथ तीन लोगो को लिया था हिरासत में

सफीपुर-आसीवन,उन्नाव : कर पूछताछ कर रही है लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक खुलासा नही ऐसे में लोकल पुलिस,एसओजी टीम पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं क्योंकि इसमें एक नामचीन पार्टी के सत्ताधारी चेयरमैन का भी नाम खुल कर सामने आ रहा है जो एक बुलेट उनके पास से भी बरामद की गई है लगातार 3 साल तक चलाने के बाद भी पुलिस की नजर क्यों नहीं पड़ी ऐसे में लगता है कहीं ना कहीं कोटेदार नरेश व चेयरमैन को बचाने के लिए षड्यंत्र रचा जा रहा है वहीं पर किसी और को बलि का बकरा ना बना दिया जाए कि 3 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक खुलासा क्यों नहीं किया गया

थाना क्षेत्र के गांव बहादुर खेड़ा में बीते शुक्रवार की शाम को एसओजी टीम के प्रभारी गौरव द्वारा मय फोर्स के साथ छापा मारकर कोटेदार नरेश पुत्र तुलसी को दिल्ली नम्बर की बुलेट मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने क्षेत्र में कई गाड़ियां दिल्ली से ला लाकर बेची थी वह बात भी उसने बताया उसकी निसान देही पर पुलिस ने कुरसठ चेयरमैन पुत्र मोहम्मद अहमद के पास से एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की व एक बुलेट कन्हऊ गांव निवासी देशराज पुत्र मैकू व एक स्प्लेंडर मोटर साइकिल टिकरा गांव निवासी रवि पुत्र स्वामीराम के पास से बरामद की जोकि उसे ससुराल में लड़की पक्ष वालों ने दहेज में दी थी

एक हीरो सुजुकी इंटयूडर मोटर साइकिल पुलिस ने लखनऊ निवासी नरेश के बहनोई से बरामद की वह भी उसने बहन को दहेज में दी थी एक मोटरसाइकिल बुलेट बाँगरमऊ में अज्ञात के घर से बराबर हुई इस प्रकार एसओजी टीम ने पाँच बुलेट दो स्प्लेंडर एक पैशन प्रो व एक हीरों इन्डीवर सहित नौ मोटर साइकिलें बरामद की है लेकिन सभी गाड़ियों में दिल्ली के नम्बर है सूत्रों के अनुसार सभी गाड़ियां दिल्ली के लोगों के नाम पंजीकृत है पुलिस चोरी के शक के आधार पर यह कार्यवाही कर रही है पुलिस नरेश पुत्र तुलसीराम निवासी बहादुर खेड़ा व रवि पुत्र स्वामीराम निवासी टिकरा व एक व्यक्ति नाम अज्ञात निवासी कुरसठ को अपने साथ ले जाकर पूछताछ कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.