New Ad

बालिग़ लड़के व बालिग़ लड़की की परिवारजनो की सहमति से कराया निकाह

0 131
बस्ती : आज दिनांक 20.01.2021 को गुलाम सरवर पुत्र अब्बास अली ग्राम हटवा थाना रुधौली जनपद बस्ती ने लिखित तहरीर दिया कि मेरी पुत्री सेरातुन निशा का प्रेम प्रसंग तीन माह से फैजुर रहमान पुत्र अब्दुल गनी निवासी सेहमो थाना सोनहा के साथ चल रहा है । इस लिखित तहरीर पर प्रभारी निरीक्षक रुधौली शिवाकान्त मिश्र द्वारा दोनों पक्षो को थाना रुधौली पर बुलाया गया एवं दोनों पक्षो के परिजनों को बुलाकर उनके सहमति से थाना रुधौली स्थित मस्जिद पर निकाह कराया गयाI
जिसमे उनके परिवार के लोगो के साथ साथ उनके गांव के सम्मानित लोग हाफिज जुनैद अहमद, हलीम बाबा, अब्दुल रहमान, वीर बहादुर सिंह, सुनील मिश्रा, इस्लाम अली, कुर्बान सैयद अली आदि लोग भी शामिल रहे। रुधौली पुलिस की क्षेत्र के लोगों द्वारा प्रशंसा की गयी ।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रुधौली शिवाकांत मिश्र,का० चंद्रकेश प्रजापति, का० शैलेश यादव, का० अजय सिंह यादव थाना  रुधौली जनपद बस्ती,म०का० प्रेम शिखा थाना रुधौली जनपद बस्ती रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.