
मथुरा: छपट्टामार बाइकर्स पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। तीन बाइकर्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इनकी गिरफ्तारी से बैंक मैनेजर के साथ हुई घटना का भी पुलिस ने खुसाला कर दिया है। बिना नम्बर प्लेट की बाइक से घटनाओं का आजाम दे रह है। पुलिस ने बिना नम्बर प्लेट की बाइक के साथ इन्हंे गिरफ्तार किया है।
राहजनी और छीनाछपटी की लगातार घटनाएं हो रहीं थी। पुलिस लगातार इनकी तलाश मंे थी। केशवधाम चैकी प्रभारी राजवीर सिंह ने चैकिंग के दौरान बिन नम्बर की डीलक्स मोटरसाइकिल सवार तीन युवकांे को सौ फुटा पुल के समीन दबोचा।
गिरफ्ता आरोपियों में सचिन कुमार निवासी जनरलगंज अम्बाखार, राजकुमार उर्फ भोला निवासी प्रीतिबिहार लक्ष्मीनगर तथा पूरन सिंह निवासी प्रीतिबिहार लक्षमीनगर थाना जमुनापार हैं। चैकी प्रभारी राजवीर सिंह के मुताबिक ये तीनों किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में यहां खडे हुए थे। कुछ दिन पूर्व बैंक से घर लौट रही सिंडिकेट बैंक की उप प्रबंधक के साथ भी लूट की घटना को इन्हीं आरोपियों ने अंजाम दिया था।