New Ad

निधि संग्रहः महानगर में सरपट दौड़ रहा अभियान

0 313

मथुरा: राममंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह अभियान महानगर में तीसरे दिन भी रिकॉर्ड स्तर पर रहा। कृष्णजन्मभूमि से प्रारम्भ हुआ निधि संग्रह अभियान महानगर के गलियों और मोहल्ले तक पहुंच गया है। मोहल्ले से संग्रह टोलियां घर घर से निधि सहयोग लेने पहुंचने लगी हैं।

अभियान के तीसरे दिन भी महानगर के स्वयंसेवक अपनी अपनी टोलियों के उत्साह के साथ निकले और संग्रह राशि एकत्रित की। संग्रह टोली में एक प्रमुख और उसके साथ 5-6 रामदूत सुबह ही अपने अपने मोहल्ले में राम जी के नारे लगाते हुए निकलते हैं और अपने मोहल्ले के प्रत्येक घर से निधि संग्रह करते हैं और शाम तक जो संग्रह कर के लाते हैं उसे उसी दिन शाम तक नगर के निधि प्रमुख पर हिसाब के साथ जमा कर आते हैं।

निधि प्रमुख के मोबाइल में एक एप्लीकेशन पहले से ही डाउनलोड है जिसमे उन्हें प्रतिदिन की संग्रहित राशि को दर्ज करना होता है इसके बाद अगले दिन निधि प्रमुख उस राशि को बैंक में जमा करके रसीद को उसी मोबाइल एप्लीकेशन में दर्ज कर लेते हैं। इस तरह से प्रतिदिन का लेखा जोखा केंद्र स्तर पर पहुंचता रहता है।

अभियान में लगे स्वयंसेवकों ने बताया की आम जनमानस में मंदिर निर्माण के प्रति इतना समर्पण है कि लोग टोली के पहुचते ही अपने आप अपनी सहयोग राशि निकाल के दे देते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.