वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सभी राजनैतिक दल सरकार का साथ देने को तैयार हैं: पी एल पुनिया
लखनऊ : आप सब जानते है कोरोना वायरस एक वैश्विक सनकट है, सरकार इसको रोकने के लिए प्रयासरत है। सभी राजनीतिक दल इसका समर्थन कर रहे है प्रियंका गांधी जी ने बसों का इंतज़ाम किया। हम हर तरीके से सरकार का साथ देने के लिए तैयार है। हमे मिलकर लड़ना चाहिए। भाजपा हमी से लडाई लड़ रही। हमारे प्रदेश अध्यक्ष के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार कर रही सरकार। राजनीति बंद करनी चाहिए। हमे साथ मिलकर कोरोना से लड़ना है।
सरकार से अनुरोध है की लल्लू जी को तुरंत रिहा किया जाए।
योगी जी जो आंकड़े दे रहे है उसका आधार क्या है। मज़दूरों को लेकर राजनीति हो रही है। प्रदेश सरकार का आंकड़ा 6 हज़ार है, लेकिन सीएम जी का सनसनीखेज बयान कुछ और ही है। जो बाहर से आ रहे है उनके साथ सही नही हो रहा है। योगी सरकार दलित व पिछड़ा विरोधी है। राहुल जी और प्रियंका जी दलित व पिछड़ों की मदद के लिए आगे आये। राहुल जी श्रमिको से मिलने पहुंचे। प्रियंका जी ने बसों का इंतज़ाम किया। लेकिन योगी सरकार ने जिस तरह से इसपर राजनीति की वो आप सबके सामने है।
आराधना मिश्रा
अजय लल्लू की जिस तरह से गिरफ्तारी हुई, मैं उसपर कुछ सवाल करना चाहती हू सरकार भूल गई लल्लू जी केवल अध्यक्ष नही, वे इस देश के विधान सभा के सदस्य है। वे मज़दूर, व किसान की आवाज़ पूरी ताकत से उठाई है। संघर्ष के समय में हम अजय जी के साथ ह जिस मुकदमे में उन्हें अरेस्ट किया गया वे सही नही है। बस मज़दूरों के लिए थी, उसपर अजय जी का कोई हस्तक्षेप नही था। प्रियंका जी की बसों से उत्तर प्रदेश सरकार घबरा गई। अजय जी बसों को रिसीव करके पहुंचाने आये थे। मेरा मेरा आरोप है यह फंडामेंटल राइट्स का हनान है यह प्रजातंत्र के खिलाफ है अजय जी के वकील को भी उनसे नहीं मिलने दिया गया हमें न्यायपालिका पर भरोसा है हमारी जीत होगी
जो आए हैं उनके टेस्टिंग हुई है कि नहीं अगर उनकी टेस्टिंग हुई तो वह आंकड़े छुपाए क्यों गए किस आंकड़े पर हम विश्वास करें प्रदेश सरकार के मुताबिक 5000 से ज्यादा लोग कोरोनावायरस हैं जनता को अंधेरे में क्यों रखा जा रहा सीएम योगी जी ने कहां से आंकड़े लाए योगी आदित्यनाथ जी से निवेदन करना चाहती हूं कि अगर जो उन्होंने बयान दिया है वह सही है तो उत्तर प्रदेश की स्थिति खतरनाक है सरकार की क्या तैयारी है इस पर भी जवाब दें मुख्यमंत्री जी आप सामने आए या अपने बयान का खंडन करें या प्रदेश की जनता के सामने उसका स्पष्टीकरण दीजिए आप के बयान से लोग डरे हुए हैं असली आंकड़े क्या हैं मुख्यमंत्री जी इसका जवाब दें जनता जानना चाहती है कि उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस वायरस के आंकड़े क्या हैं
क्या था सीएम योगी का बयान
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक बयान में कहा था, ”मुंबई से आना वाला जो भी कामगार है उसमें 75 फीसदी लोग ऐसे हैं जिनमें संक्रमण हैं. दिल्ली से आने वाले कामगार 50 फीसदी ऐसे हैं जिसमें संक्रमण है. अन्य राज्यों से आने वाला कामगार ऐसे हैं जिसमें 25 से 30 फीसदी संक्रमित हैं. हमारे सामने इस समय एक चुनौती है लेकिन मजबूती के साथ पूरी टीम काम कर रही है.”
प्रियंका गांधी का ट्वीट
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान के आधार पर कई सवाल पूछे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के आंकड़ों के अनुसार लगभग 25 लाख लोग यूपी वापस आ चुके हैं. मुख्यमंत्री के बयान के आधार पर इनमें से महाराष्ट्र से लौटे हुए 75 फीसदी, दिल्ली से लौटे हुए फीसदी और दूसरे प्रदेशों से लौटे फीसदी लोग कोरोना से संक्रमित हैं. तो क्या यूपी में 10 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं? जबकि आंकड़ों के मुताबिक अबतक यूपी में 6000 से ज्यादा लोग संक्रमित है।