New Ad

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 229 नए मामले, संक्रमितों की संख्‍या हुई 6497

0 143

राज्य में इस संक्रमण को चलते अब तक 169 लोगों की मौत

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 229 मामले सोमवार को सामने आए जिससे राज्य में ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 6497 हो गयी। जबकि राज्य में इस संक्रमण की वजह से अब तक 169 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर शाम जारी बुलेटिन में बताया गया पिछले 24 घंटे के दौरान मेरठ में दो तथा बस्ती, संतकबीरनगर, प्रतापगढ़,गोरखपुर, बरेली और इटावा में एक-एक मौत हुई है।

इसके अलावा बुलेटिन में बताया गया कि अब तक 3660 मरीज उपचारित होकर अपने घरों को चले गए हैं जबकि कोविड-19 के सक्रिय संक्रमण मामलों की संख्या 2668 हैं। वहीं, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में 2711 लोग हैं, जिनका एल-1, एल-2 और एल-3 चिकित्सालयों एवं मेडिकल कालेजों में उपचार चल रहा है। पृथकवास केन्द्रों पर 10, 270 लोगों को रखा गया है और रविवार को 7314 नमूनों की जांच की गयी।

प्रमुख सचिव ने कहा कि जब से प्रवासी कामगार और श्रमिक प्रदेश में लौट रहे हैं, जांच में पुष्ट मामलों की संख्या बढ रही है इसीलिए सरकार बार बार कह रहे हैं कि जो भी प्रवासी कामगार आये हैं, वो अपने 21 दिन का घर में पृथक-वास अवश्य पूरा करें. समाज में संक्रमण रोकने के लिए यह अत्यंत आवश्यक है. साथ ही उन्होंने बताया कि निगरानी का कार्य लगातार चल रहा है। हॉटस्पाट और नान हॉटस्पाट वाले 11 हजार 920 इलाकों में सर्वेक्षण का कार्य हुआ और कुल 72 लाख 18 हजार 440 घरों में तीन करोड़ 62 लाख 29 हजार 716 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.