संतकबीरनगर : जिले के नगरपालिका क्षेत्र को विकास की तमाम योजनाओं से आच्छादित करने में जुटे चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा की अध्यक्षता में बोर्ड की मीटिंग शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। हालांकि इस बैठक को लेकर लोग तमाम कयास ये लगा रहे थे कि बैठक में चेयरमैन से असंतुष्ट सभासद हंगामा काट सकते हैं। राजनैतिक कयासबाजी को धत्ता बताते हुए संपन्न हुई बोर्ड की इस महत्वपूर्ण बैठक में असंतुष्ट सभासदों ने भी नगर पालिका परिषद खलीलाबाद बोर्ड की अहम बैठक में हिस्सा लेते हए नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा में विश्वास जताते हुए पालिका क्षेत्र के विकास को लेकर कार्ययोजना बनाई गई और मनोनीत सभासदों के साथ सर्वसम्मति से कार्ययोजना रजिस्टर पर दस्तखत भी किया।
बोर्ड की इस अहम बैठक के अवसर पर 15वें वित्त को किस प्रकार खर्च कर पालिका का विकास हो इस पर चर्चा हुई, स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में पालिका को किस प्रकार प्रथम आये इस पर रणनीति बनाई गई,पालिका की आय बढ़ाने सहित तमाम विकास की कार्ययोजना बनी। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा ने कहा कि खलीलाबाद नगर का विकास मेरी और मेरे बोर्ड की पहली प्राथमिकता है, सभी सम्मानित सभासद हमारे साथ है और सभी के विचारों और राय को लेकर पालिका को विकास के पथ पर आगे बढ़ाना है।