फतेहपुर बाराबंकी : बेलहरा मार्ग स्थित साईं पीजी कॉलेज में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर निबंध व तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे कालेज के छात्र छत्राओं ने प्रतिभाग किया। कला प्रतियोगिता में छात्रा श्रद्धाए प्रियंकाए धर्मेंद्रए सचिनए अमनए चमनए बीना रजकए आदि ने प्रतिभाग किया जिसमें श्रद्धा वर्मा को प्रथमए प्रियंका को द्वितीय तथा शालिनी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआए विज्ञान प्रतियोगिता में धर्मेंद्र मिश्राए शिवानीए रूही सिंहए काव्याए आरिसा खानए अनु भारतीए अंशिका वर्माए अर्चना ने प्रतिभाग किया जिसमें से अर्चना वर्मा प्रथमए अंशिका वर्मा द्वितीयए अनु भारती को तृतीय स्थान मिला।
वाणिज्य प्रतियोगिता में सोनम शुक्लाए मुस्कानए आंचलए अनुष्काए हिमांशुए सौरवएबलराम आदि छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमें से काव्या जैन को प्रथमए सोनम शुक्ला को द्वितीय तथा मुस्कान वर्मा को तृतीय स्थान मिला तथा शिक्षा संकाययडीएलएड वर्गद्ध से संध्याए प्रतिमाए शिवानी मिश्राए मानसी वर्माए पारुल वर्माएआशीष वर्माए गौरवए अवनीशए प्रवेशए मुकुलए सीमांतए शैलेंद्रए अमितए अंकित वर्माएअनुजा सिंह ने किया जिसमें से शिवानी मिश्रा प्रथमए संध्या वर्मा द्वितीय तथा गीता विश्वकर्मा को तृतीय स्थान दिया गया।खेल प्रतियोगिता में शॉट पटए 100 मीटरए200 मीटरए800 मीटर तथा मार्च पास्ट किया गया। निर्णायक मंडल में डॉ दिनेश कुमार शुक्लाए अखिलेश प्रताप सिंहएअंशुवेंद्र मोहन जायसवालए डॉ दिग्विजय सिंह व डॉ बबीता रानी श्रीवास्तव सहित कालेज के शिक्षक मौजूद रहे।कालेज के प्रबंधक विपिन राठौर ने बताया कि सभी विजेताओं को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर फतेहपुर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।