New Ad

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई को लेकर कार्यकर्ताओं ने खून से पत्र लिख जताया विरोध

0 271

लखनऊ : यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई को लेकर कांग्रेस पार्टी, यूथ कांग्रेस, सेवा दल लगातार कई दिनों से अपने अपने तरीकों से शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन हवन एवं मशाल जुलूस निकाल रहा है

वहीं आज रविवार को कांग्र्रेस के युवा छात्र नेताकांग्रेस पार्षद जेपी पार्षद समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खून से पत्र लिखकर प्रदेश अध्यक्ष को रिहा करने की मांग कर रहे है। उनका आरोप है, कि सरकार कि वर्तमान सरकार अजय कुमार लल्लू के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार कर रही है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लिखा है कि अजय कुमार लल्लू को रिहा करो तानाशाही बंद करो। कोरोना की इस घड़ी में उन्होने समाज के हित के दिन रात काम किया है। गरीबों और बेसहारा लोगों की मदद की।

यह भी आरोप लगाया कि सरकार के इशारे पर उनकी जमानत नहीं हो रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लिखा है कि अजय कुमार लल्लू को रिहा करो तानाशाही बंद करो। प्रदेश सरकार पर सत्ता का गलत इस्तेमाल करने का अरोप लगाया है बता दें कि अजय लल्लू पिछले 10 दिनों से लखनऊ के जेल में बंद हैं। और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार उनकी रिहाई की मांग की जा रही है। 30 मई को अजय लल्लू की जमानत होने की उम्मीद थी। लेकिन अदालत ने पुलिस द्वारा केस डायरी उपलब्ध ना करा पाने पर उनकी जमानत टल गई है

Leave A Reply

Your email address will not be published.