New Ad

पुलिस लाइन में कैबिनेट मंत्री ने किया ध्वजारोहण, वीर सपूतों को दी गई सलामी

Cabinet minister flag hoisting in police line, salute given to brave sons

0

 

शहर में जगहजगह धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

कानपुर :  शहर में गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस लाइन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सतीश महाना मौजूद रहे। मंत्री महाना ने सुबह 9 बजे ध्वज फहराया। परेड की प्रथम कमांड सीओ कर्नलगंज दिनेश कुमार शुक्ला ने और द्वितीय कमांड सीओ स्वरूप नगर महेंद्र सिंह देव ने संभाली। परेड में नागरिक पुलिस,सशस्त्र पुलिस,महिला सिपाही,ट्रेफिक पुलिस,होमगार्ड व पीएसी जवानों की कुल 10 टोलियां रहीं। जय हिंद,भारत माता की जय के नारों से पूरा पुलिस लाइन का परेड ग्राउंड गूंज उठा। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में शौर्य वीरों की गाथा सुनाई। ग्राउंड में पैदल यात्राए घुड़ सवार यात्रा निकाली गई। साथ ही वीर सपूतों को सलामी दी गई। सेना ने भी वीर सपूतों को सलामी दी।

एडीजी समेत 14 पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित

कानून व्यवस्था बनाए रखने और उत्कृष्ट कार्यों के लिए गणतंत्र दिवस पर इस बार एडीजी समेत 14 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। साल 2020 में कई बड़ी घटनाएं हुईं। सीएए हिंसा,बिकरू कांड,संजीत यादव अपहरण हत्याकांड,पिंटू सेंगर हत्याकांड जैसी घटनाएं पूरे देश में चर्चा का बिंदु रहीं। इतनी बड़ी घटनाओं के बाद भी शहर की कानून व्यवस्था पटरी से नहीं उतरी। इसी के चलते एडीजी जय नारायण सिंह,इंस्पेक्टर रवि श्रीवास्तव को गोल्ड मेडल,आईजी मोहित अग्रवाल,डीआईजी डॉ.प्रीतिंदर सिंह को प्लेटिनम मेडल दिया गया। एसपी पश्चिम डॉ.अनिल कुमार,एसआई मोहित कुमार,राम मोहन,अरुण कुमार,सिपाही जितेंद्र, नवीन कुमार,पवन कुमार,दिग्विजय, इंस्पेक्टर गंगाधर और राहुल को सिल्वर मेडल मिला। कार्यक्रम में 18 अन्य पुलिस कर्मियों को भी सम्मानित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.