
सीतापुर : तहसील प्रांगण में अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वकीलों का आरोप है कि पिछले कुछ समय पूर्व अधिवक्ता ब्रजराज तथा पशुपति प्रसाद को गांव के ही गांव के ही एक युवक में मारा पीटा था। आरोप है कि दोनों अधिवक्ताओं का ग्राम पंचायत की एक आरक्षित भूमि पर 25 साल से पट्टा है। जो कि खाली पड़ी है तथा कूड़ा डालने के काम आती है। किंतु गांव के ही एक युवक ने दोनों अधिवक्ताओं को रोकने लगा तथा कूड़ा डालने से मना करने लगा। विरोध करने पर युवक ने वकीलों से मारपीट की तथा दोनों वकीलों पर झूठा मुकदमा पंजीकृत करा दिया है।
जिसक विरोध में आज बार एसोसिएशन की अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उपजिलाधिकारी ने जांच कर उचित कार्रवाई करने का आस्वासन दिया है। यदि कार्रवाई नहीं हुई तो अधिवक्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ धरना देने की बात कही है। इस अवसर पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष चित्रकेश यादव, संजय सिंह, प्रदीप शुक्ल, गजेंद्र बाजपेयी, पंकज यादव, प्रदीप सिंह, सुशील शुक्ल सहित भारी संख्या में अधिवक्ताओं ने रोष व्यक्त किया।