New Ad

पुलिस की चार टीमें अलग अलग पहलुओं की कर रही जांच

0 126
Audio Player

हरदोई :  6 वर्ष के मासूम का शव एक तालाब में बोरे में बंधा मिला। पुलिस पूरे मामले को लेकर चार टीम बनाकर जांच में जुटी है।देहात कोतवाली इलाके के कौंढा गांव के रहने वाले मायाराम का 6 साल का पुत्र गोलू जो 15 जनवरी को घर के बाहर से लापता हुआ था। उसका शव आज गांव के किनारे एक तालाब से बरामद किया गया है। मासूम गोलू 15 जनवरी को अपने घर के बाहर जल रही आग के पास बैठा था और वही से वह अचानक गायब हो गया।  घर वालों ने गायब बालक की तलाश करने के बाद पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने बालक की गुमशुदगी का मामला दर्ज करके गायब बालक की तलाश शुरू की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।  इधर गाँव के कुछ लोगों गांव के तालाब से खेतो की सिचाई के लिए पानी निकाला ,उसके बाद तालाब में पानी कम होने के बाद पूरे इलाके में दुर्गंध आती दिखी, जो तालाब में पड़ी एक बोरी से आ रही थी।

 

जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने जब तालाब में पड़ी हुई बोरी को बाहर निकाला तो उसमें मासूम बालिका का शव बोरी के अंदर बंधा हुआ पड़ा मिला। शव को पानी के अंदर डुबोये रखने के लिए कातिल ने बोरी में ईंट भी बाँध रखी थी। परिवार वालों की गांव में किसी से दुश्मनी भी नहीं थी और ना ही परिवार वालों के पास किसी ने फिरौती वगैरह के लिए संपर्क किया। ऐसे में पुलिस हत्या की वजह तलाशने की कोशिश करने में जुटी हुई है।मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर तमाम साक्ष्य संकलित करने के साथ-साथ मौत की वजह जानने के लिए मासूम बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।  पुलिस का दावा है कि पोस्टमार्टम में हत्या के कारणों का खुलासा होने के साथ पूरे मामले में गंभीरता से लिया गया है और पूरी घटना के खुलासे के लिए चार पुलिस की जांच टीम बनायीं गयी है जो बहुत जल्दी ही वारदात का खुलासा करेगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.