New Ad

हत्या में शामिल पिता पुत्र सहित 3 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0 141
Audio Player

हरदोई : के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के नगला लोथू में 27 जनवरी को महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या में शामिल पिता पुत्र समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने इनकी निशादेही पर आलाकत्ल हसिया बरामद किया गया है।महिला की हत्या प्रेम प्रसंग के कारण हुई है।मामले का खुलासा एएसपी कपिल देव ने किया।मामले का खुलासा करते हुए एएसपी कपिल देव सिंह ने बताया कि थाना शाहाबाद के ग्राम नगला लोथू में एक महिला अनीता देवी पत्नी प्रेमचन्द्र की हत्या हुई थी।उसका शव खेत मे मिला था जिसको धारदार हथियार से गोदकर मौत के घाट उतारा गया था।इस सम्बंध में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था और इसके अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी व क्षेत्राधिकारी शाहाबाद के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था।एएसपी के मुताबिक पुलिस मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीम लगी थी।

 

इसी बीच मुखबिर की सूचना व प्राप्त साक्ष्य मिलने पर कमर खा पुत्र फुन्दन खां गुफरान व अमन पुत्र कमर खां निवासी गण ग्राम नगला लोथू को गिरफ्तार किया गया है।इनके पास से हत्या में प्रयुक्त हसिया भी बरामद की गई है।एएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान कमर नें बताया कि मृतका अनीता से अपने संबंधो के कारण पारिवारिक कलह से परेशान होकर उसने मृतका की हत्या की है।एएसपी के अनुसार अनीता को ईख के खेत में ले जाकर दबा कर गले पर हसिया से ताबडतोड वार कर अनीता की हत्या कर दी थी।पुलिस मामले की अग्रिम कार्यवाई में लगी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.